WEEEA सिर्फ एक शब्द ही नही है वरन् एक आशा है, एक विश्वास है, यह एक जींवत लडाई है, उन महिलाओं के लिये जिन्हें आर्थिक, सामाजिक, बौद्विक व अन्य सभी स्तरो पर श्एक संबलश् की आवश्कता है जिससे वे अपने जीवन की समस्याओं के चक्रव्यूह से बाहर आकर अपनी पहचान बना सके अपने आप को सशक्त कर सके। महिला अबला नहीं सबला बन सके ।