4 8 2013 पंतजलि योग समिति बाॅसवाडा द्धारा आचार्य बालकृण के जन्म दिन को जडी बूटी दिवस के रूप में मनाया।वैदिक यज्ञ के साथ घृत कुमारी तुलसी आॅवला गिलोय आदि पौधारोपण किया गया। जिसमे अध्य़क्ष पार्थ दामा महिला प्रभारी भुवनेष्वरी मालोत पूर्णाषंकरजी डां युधिष्ठर मनोज सोलकी जीवर्धनजी आदि उपस्थित थेश्।
भुवनेष्वरी मालोत
जिला संयोजिका
महिला पंतजलि योग समिति
बाॅसवाडा राज.